राजस्थान चुनाव : सीकर के फतेहपुर में मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प, गाड़ियों को आग लगाई

सीकर के फतेहपुर के सुभाष स्कूल में मतदान केंद्र में दो गुटों के बीच हुए टकराव के दौरान गाड़ियों में आग लगा  दी गई और उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान  आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। बाद में पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा और मतदान दोबारा शुरू कराया गया। राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 41.53 फीसदी मतदान हुआ।  जालौरे के अहोर में मतदान बूथ संख्या 253 और 254 पर मतदाताओं ने हंगामा किया। इन केंद्रों में ईवीएम में खराबी की वजह से वोटिंग रूकी हुई है। कई जगह से ईवीएम खराब होने की खबरें मिल रही हैं। बीकानेर के बूथ नंबर 172 पर तकनीकी दिक्कत के बाद ईवीएम बदली गई।
 

More videos

See All