MCD की कछुआ चाल, एक अंडरब्रिज बनाने में लग गए 10 साल

ऐसा लगता है कि देश में सबसे धीमे प्रोजेक्ट पूरे करने का श्रेय हर जगह एमसीडी ही लेना चाहती है. तभी तो बीते दिनों 20 साल से बन रहे रानी झांसी फ्लाईओवर का उद्घाटन हुआ था और अब किशनगंज रेलवे अंडर ब्रिज को बनने में पूरे 10 साल लग गए. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन बीजेपी के तमाम नेताओं के साथ उत्तरी दिल्ली के किशनगंज इलाके में पहुंचे और वहां एक रेलवे अंडर ब्रिज का उद्घाटन किया.

मंत्री ने भाषण में लंबे-लंबे कसीदे जरूर पढ़े लेकिन यह बताना भूल गए कि यह पुल 10 सालों से बन रहा है. दरअसल, इस अंडर ब्रिज के निर्माण की शुरुआत जून 2008 में हुई थी तब से यह पुल लगातार धीमी गति से बन रहा है. उत्तरी दिल्ली की मेयर आदेश गुप्ता ने श्रेय लेते हुए कहा कि इस बार के एमसीडी सरकार ने ऐसे-ऐसे काम पूरे किए जो बीते कई वर्षों से अधूरे पड़े थे.

More videos

See All