नतीजे घोषित होने तक डटे रहें मतगणना स्थल पर: कमलनाथ

प्रदेश में डेढ़ दशक से सत्ता का वनवास काट रही कांग्रेस ने मतदान के बाद अब मतगणना के लिए कमर कस ली है। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और सांसद विवेक तन्खा सहित पार्टी के विशेषज्ञों ने सभी 229 प्रत्याशियों को मतगणना संबंधी टिप्स दिए।

कमलनाथ ने कहा कि नतीजे घोषित होने तक मतगणना स्थल पर डटे रहें। बेहद सतर्क और सजग रहने की जरूरत है, वकील अथवा जानकार लोगों को ही एजेंट बनाएं। मोबाइल-लेपटॉप न खुद ले जाएं, न दूसरों को ले जाने दें। शिकायतों के लिए त्रिस्तरीय लीगल कॉल सेंटर बनाए जाने की सूचना भी दी गई।

राजधानी स्थित मानस भवन में कमलनाथ, तन्खा व बाबरिया सहित कई नेता मास्टर की भूमिका में नजर आए। कमलनाथ ने सभी प्रत्याशियों को मतगणना संबंधी बिंदुवार जानकारियां देते हुए स्पष्ट कहा कि जो एकता कांग्रेस में अभी दिख रही है, उसकी ताकत मतगणना स्थल पर भी दिखेगी। 11 दिसंबर को यह ताकत मप्र में नया इतिहास लिखेगी।

More videos

See All