राहुल गांधी से मिलकर ही करेंगे गठबंधन का फैसला, 10 को हो सकती है मुलाकात

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मोतिहारी अधिवेशन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्य सरकार पर तो खूब हमले किए लेकिन एनडीए में रहने या अलग होने पर तस्वीर साफ नहीं की। कुशवाहा ने ऐसा कोई एलान नहीं किया, जिसकी राजनीति गलियारों में उम्मीद की जा रही थी। कहा जा रहा है कि एनडीए में रहने या बाहर जाने पर अंतिम फैसला अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद लिया जा सकता है।
10 दिसंबर को राहुल गांधी से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात हो सकती है। इस मुलाकात के बाद ही वे केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा भी दे सकते हैं। वैसे इस मसले पर उपेंद्र कुशवाहा ने बस इतना कहा कि मैं किससे मिलूं यह कोई और तय नहीं कर सकता है। किसी से भी मिलने के लिए मुझे किसी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। 

More videos

See All