रेटिंग एजेंसी फिच ने दिया झटकाः विकास दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत के विकास दर अनुमान को घटा दिया है। जहां पहले एजेंसी ने 7.8 फीसदी का अनुमान लगाया था, वहीं अब इसे घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया है। ज्यादा लागत और ऋण उपलब्धता में कमी के चलते फिच ने अनुमान घटाया है। फिच ने बृहस्पतिवार को जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में कहा कि 2019-20 और 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्रमश: सात फीसदी और 7.1 फीसदी रहने का अनुमान है। 
वित्त वर्ष 2017-18 में देश की अर्थव्यवस्था 6.7 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ी थी। इससे पहले फिच ने सितंबर में वृद्धि दर के 7.8 प्रतिशत और जून में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। फिच का नया अनुमान चालू वित्त वर्ष के लिये आरबीआई के 7.4 प्रतिशत के अपने पहले लगाये गये अनुमान से काफी कम है।

More videos

See All