खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर EVM हैक करने का दावा, गिरफ्तार

 30 मिनट में स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर पहुंचकर ईवीएम हैक कर अपनी डिवाइस के जरिए वोट बदलकर जिताने का भरोसा दिलाने वाले को स्टेशन बजरिया स्थित रेस्टोरेंट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर भिंड विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश दुबे को अपने झांसे में लेने का प्रयास किया था। लेकिन प्रत्याशी की समझदारी से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो दूर की बात दो बार परीक्षा देने के बाद भी 12वीं पास नहीं कर सका है। लेकिन दिमाग से बेहद शातिर है। उसने कांग्रेस प्रत्याशी से 2.5 लाख रुपए में एक ईवीएम हैक करने की डील की थी। उसका कहना था कि उसकी निर्वाचन आयोग और वहां पदस्थ एक अवर सचिव से गहरी पैठ है। इतना ही नहीं ग्वालियर ग्रामीण व दक्षिण में दो प्रत्याशी के लिए काम करने की बात भी बताई।

More videos

See All