असम में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, BJP सरकार का लिटमस टेस्ट

पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्यों में से एक असम में आज पंचायत चुनाव हो रहे हैं. पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. यहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है. बीते दिनों जिस प्रकार राज्य में NRC का मुद्दा हावी रहा, ऐसे में इस चुनाव तो बीजेपी सरकार के लिए लिटमेस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. पहले पहले चरण में 43,515 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 97 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे.  
सत्ताधारी बीजेपी, असम गण परिषद, कांग्रेस, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीएमसी) ने इसमें जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.

More videos

See All