नोटबंदी से नहीं रुका चुनाव में कालेधन का उपयोग : रावत

मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हुए ओपी रावत का कहना है कि नोटबंदी के बाद अनुमान था कि चुनावों में कालेधन का इस्तेमाल नहीं होगा, जिसका 5 राज्यों के चुनाव में असर नहीं दिखा। रावत ने दैनिक भास्कर से चर्चा में बताया कि इन राज्यों के चुनावों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि दलों के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

चुनाव में जिस तरह से पैसा का इस्तेमाल हो रहा है वह कालाधन ही है। इधर, मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में 70 करोड़ रुपए की जब्ती की कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा की गई, जिसमें सोना, चांदी और ड्रग्स समेत 30 करोड़ कैश जब्त हुआ है। यह जानकारी सोमवार को सीईओ वीएल कांताराव ने दी। प्रदेश में 2013 के हुए चुनाव में 19 करोड़ रुपए जब्त हुए थे। पिछली बार से इस बार जब्त हुई राशि तीन गुना से ज्यादा है।

More videos

See All