आयकर विभाग ने देवास में भी किया हवाला कारोबार का खुलासा

 आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग ने देवास में हवाला कारोबार का खुलासा किया है। देवास के एक मंडी कारोबारी के यहां विभाग की छानबीन में करीब 10 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का ब्योरा मिला है। विभाग के जांच अधिकारियों ने कारोबार से जुड़ी सभी कड़ियों से पूछताछ भी कर ली है।
आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान जबलपुर, इंदौर, बालाघाट और कटनी सहित कुछ अन्य ठिकानों पर अपनी छानबीन में अब तक करीब 1200 करोड़ रुपए के हवाला होने की पुष्टि कर ली है। हवाला की यह राशि नकद में दूसरे शहरों को भेजी गई। साथ ही बैंकों से आरटीजीएस के जरिए भी बड़ी रकम भेजी गईं। इसी कड़ी में देवास का मामला भी जुड़ गया।
विभागीय सूत्रों का दावा है कि देवास का यह मंडी कारोबारी सोयाबीन, चना और गेहूं की खरीद-फरोख्त करता है। उसके यहां छानबीन में बोगस खरीद-बिक्री की कई जानकारी मिली है। विभाग ने उसके यहां हवाला डायरियों में मिली सभी जानकारियों का जब दूसरे पक्ष से सत्यापन कराया तो करीब 10 करोड़ रुपए का कालाधन यहां से वहां भेजे जाने की पुष्टि हुई है।
 

More videos

See All