चुनाव चिन्ह हल्का और EVM में तकनीकी खराबी की शिकायत

विधानसभा चुनाव-2018 में बैलेट पेपर में चुनाव चिन्ह हल्का छपवाने और ईवीएम की तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रभावित होने की शिकायत दो प्रत्याशियों ने की है।दक्षिण से सपाक्स पार्टी की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत की है कि बैलेट पेपर पर उनका चुनाव चिन्ह जूता हल्का छापा गया जो मतदाता को दिख ही नहीं पाया।

 वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि इसी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह ने साड़ी व शराब वितरण कर मतदाता खरीदे हैं और यही हाल निर्दलीय प्रत्याशी समीक्षा गुप्ता ने किया। वहीं 15-ग्वालियर से राष्ट्रवादी पार्टी प्रत्याशी चंद्रहास सिंह तोमर ने मतदान के दिन कई जगह ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण पुनर्मतदान की मांग की है।

More videos

See All