ईवीएम के मदरबोर्ड में छेड़छाड़ पर बंद हो जाती है मशीन, गड़बड़ी संभव नहीं: ओपी रावत

पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत का कहना है कि विधानसभा चुनाव आधुनिक ईवीएम से किए जा रहे हैं। ये मशीनें मार्क 3 कैटेगरी की हैं। अगर कोई मशीनों के मदरबोर्ड में छेड़छाड़ करेगा, तो मशीन बंद हो जाती है। रावत ने यह भी माना कि पहले ईवीएम के मदरबोर्ड से छेड़छाड़ संभव थी।

उन्होंने कहा कि इससे पहले की ईवीएम में यह समस्या थी कि यदि वह प्रशासनिक नियंत्रण से बाहर जाती है, तो उसमें मदरबोर्ड से छेड़छाड़ हो सकती थी। हालांकि, आयोग की व्यवस्था इतनी मजबूत रही है कि यह कभी भी प्रशासनिक नियंत्रण से बाहर नहीं रही और न ही शिकायत आई।

More videos

See All