BJP प्रत्याशी का छलका दर्द, बोलीं- भाजपा महासचिव ने सेटिंग कर मुझे महू भेजा

इस बार के विधानसभा चुनाव में परिवारवाद और वंशवाद के मुद्दे पर खींचतान मची रही। कांग्रेस से लेकर सत्ता में बैठी भाजपा भी इससे अछूती नहीं रही। इस वजह से कई नेता अपनी पार्टी से बागी हुए तो कई ने खुलेआम इसका विरोध किया। अब जबकि 11 दिसंबर को नतीजे आने हैं।

उससे पहले एक बार फिर ये मुद्दा गरमाता दिख रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि महू विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार और इंदौर की विधानसभा तीन से वर्तमान विधायक उषा ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो खुलेअाम अपनी पार्टी को परिवारवाद के मुद्दे पर कोसती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि वीडियो कब का है और कहां का। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

More videos

See All