EVM में गड़बड़ी की आशंका, सतर्क कांग्रेस-AAP कार्यकर्ता दे रहे पहरा

ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के चलते भोपाल की पुरानी जेल में बने स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन रात पहरेदारी कर रहे हैं. कांग्रेसियों को आशंका है कि ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ हो सकती है. इसलिए शिफ्ट लगाकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहरेदारी करते नजर आ रहे हैं.

स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम में कैद उम्मीदवारों की सियासी किस्मत की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ साथ अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पहरेदारी के लिए तैनात हो चुकी है. दरअसल कांग्रेस और AAP को आशंका है कि कही बीजेपी जीत के लिए हथकंडे अपना सकती है. यही वजह है कि शुक्रवार सुबह से रात तक कांग्रेसी और AAP कार्यकर्ता पुरानी भोपाल जेल के बाहर डटे हुए हैं.

सुबह कांग्रेसियों ने पुरानी जेल के बाहर लगी सीसीटीवी की एलईडी डिस्प्ले के बंद होने के चलते हंगामा किया. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता भी रात को पुरानी जेल के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गए. रात को एलईडी पर सुबह की रिकार्डिंग चलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी की.

More videos

See All