इस बार करीब 3 फीसदी ज्यादा मतदान, जब भी 4 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग, सरकार पलट गई

मध्यप्रदेश में 230 सीटों वाले विधानसभा के लिए हुए चुनाव में गुरुवार को मिले अंतिम आंकड़ों के मुताबिक करीब 75 फीसदी मतदान हुआ। यह 2013 के चुनाव परिणाम से (72.18 फीसदी) से 2.82 फीसदी ज्यादा है। 11 जिलों में पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 3 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ। इन 11 जिलों में 47 विधानसभा सीटें हैं। इन 47 सीटों में से पिछली बार भाजपा के पास 37 सीटें और कांग्रेस के पास 9 सीटें थीं।

 इस ज्यादा वोटिंग वाले 11 जिलों में से 6 जिले मालवा-निमाड़ के हैं, जिनमें इंदौर, रतलाम, आलीराजपुर, नीमच, धार और झाबुआ जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं। मालवा-निमाड़ के इन 6 जिलों में 29 विधानसभा सीटें हैं। इनमें पिछले चुनाव में भाजपा ने 25 सीटें और कांग्रेस ने 3 सीटें जीती थीं। भाजपा के गढ़ मालवा क्षेत्र में राजनीति पिछले एक साल में खासतौर पर साल 2016 में मंदसौर में गोलीबारी की घटना के बाद काफी हद तक बदल गई।

इस घटना के बाद किसान आंदोलन ने सबसे ज्यादा इसी क्षेत्र को प्रभावित किया। ग्वालिय और श्योपुर जिलों में भी ज्यादा मतदान हुआ है। यहां सपाक्स पार्टी और दलित आंदोलन का भी प्रभाव दिख रहा है।

More videos

See All