नवीन जयहिंद का चैलेंज, बोले- ग्रुप-D की परीक्षा में पहले खुद पास होकर दिखाएं CM और शिक्षा मंत्री

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने ग्रुप-D पेपर को लेकर सरकार पर तीखा वार किया. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ही पेपर को लेकर चैलेंज कर दिया. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना ही नहीं चाहती है.
नवीन जयहिंद जिले के बाढड़ा उपमंडल में आरटीआई एक्टीविस्ट राकेश चांदवास द्वारा आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ मजाक बंद करे. ग्रुप डी की परीक्षा में पीएचडी स्तर के प्रश्रपत्र दिए गए हैं, जो युवाओं के साथ नाइंसाफी है. 
इस पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में बेरोजगारों को नौकरी ही नहीं देना चाहती. यही कारण है कि ऐसे प्रश्रपत्र तैयार कर बेरोजगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है. नवीन जयहिंद ने बातों ही बातों में सीएम खट्टर और शिक्षा मंत्री को चैलेंज किया और कहा कि पहले वो लोग ग्रुप-D के पेपर को खुद पास करके दिखाएं. 

More videos

See All