राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी बोले, सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो किसान बहुत सुखी होता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि अगर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल होते तो किसान बहुत सुखी होते क्योंकि पटेल एक किसान के बेटे थे और उनकी समस्याओं को समझते थे. जाट बहुल नागौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "अगर हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री एक किसान का बेटा होता जिसने महात्मा गांधी के साथ रहकर हक की लड़ाई लड़ी. अगर वह पहले प्रधानमंत्री होते तो देश का किसान बहुत सुखी होता."
मोदी के कहा, "आज ये जो किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं उन्हें उस समय यह (स्वामीनाथन आयोग की) रिपोर्ट देखने की फुर्सत नहीं मिली." उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की लागत का डेढ़ गुना मूल्य देना शुरू कर दिया. अगर यह दस साल पहले दिया होता तो किसानों के सामने कर्ज बोझ का संकट नहीं होता. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारों ने यदि आपके खेतों में पानी पहुंचाने का काम किया होता तो आप आज मुसीबत में नहीं होते. अगर राजस्थान के लोगों को पानी मिल जाये तो मिट्टी में से सोना पैदा करने की ताकत रखते हैं.

More videos

See All