जो नामदार मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते, वो आज किसानी सिखाते घूम रहे हैं: मोदी

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज नागौर में रैली हो रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए दोबारा भाजपा को मौका देने की अपील की। अपने भाषण में उन्होंने नामदार बनाम कामदार का मुद्दा उठाया। आज शौर्य और श्रम की धरती नागौर पर एक कामदार, नामदार के खिलाफ लड़ाई के मैदान में है। आप ही में से एक मैं भी हूं। जो जिंदगी आपने गुजारी है वही जिंदगी मैं भी गुजार रहा हूं। न आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए है न मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं। जिस नामदार को ये नहीं पता कि चने का पौधा होता है कि चने का पेड़ होता है, जो नामदार मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते हैं, वो आज देश को किसानी सिखाते घूम रहे हैं। हम जनता से अपने पोते-पोतियों की भलाई के लिए वोट नहीं मांग रहे हैं। हम आपसे वोट मांग रहे हैं, यहां के जन-जन के सपनों को साकार करने के लिए, इस धरती का भला करने के लिए।

More videos

See All