मध्यप्रदेश में मतदान की धीमी शुरुआत, सुबह 9 बजे तक महज 4 फीसदी मतदान

मध्यप्रदेश चुनाव में मतदान की धीमी शुरुआत हुई है। सुबह 9 बजे तक सिर्फ 4 फीसदी मतदान हुआ है। गुना में बमोरी के परांठ मतदान केंद्र पर चुनाव करा रहे एक चुनाव अधिकारी सोहनलाल बाथम की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह मतदाताओं को कतार में लगवा रहे थे तभी उन्हें दौरा आया और उनकी मौत हो गई।

मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सारंगपुर में आदर्श एवं पिंक मतदान केंद्र संख्या 95 में मतदाताओं के स्वागत की भव्य तैयारी की गई थी। यहां मतदाताओं को आने पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मतदाताओं के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया गया जहां बैठकर वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

More videos

See All