मोदी ने न तो 15 लाख रुपए जमा कराए, न ही बोलने की तमीज आती है: राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने और विदेशों से कालाधन वापस लाने का वादा किया था. इससे हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपए जमा कराने के अपने वादे भी उन्होंने पूरे नहीं किए और लोगों को धोखा दिया.
उन्होंने कहा, ‘मोदीजी कमजोर हैं. उनके मन में घबराहट है. वह जानते हैं कि लोगों का भरोसा टूट गया है. 2019 में हारने जा रहे हैं. इसलिए घबराहट नफरत में बदल गई है. पूरा देश देख रहा है.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी के भाषण सुनिए. वह गलत शब्द बोलते हैं और नफरत में बोलते हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी उनके तथा उनके परिवार के बारे में भी तमीज से नहीं बोलते हैं.
राहुल ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान तमीज से बोलते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी तमीज से बोलना नहीं जानते हैं. शिवराज कांग्रेस पर आक्रमण करते हैं, राहुल पर आक्रमण करते हैं. मगर शिवराज जी तमीज से बोलते हैं. नरेंद्र मोदी जी तमीज से बोलना नहीं जानते हैं. यह दुख की बात है.’

More videos

See All