MP चुनाव: अमित शाह बोले- कांग्रेस को घुसपैठियों में दिखता है वोट बैंक

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के सिवनी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को घुसपैठियों के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में घुसपैठ होती रही है. क्योंकि कांग्रेस को घुसपैठियों में वोट बैंक दिखता है. देश को इससे बचाने के लिए भाजपा सरकार ने इनकी पहचान की.
शाह ने रैली में पीएम मोदी की उपलब्धियों को गिनाया. दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश में कई चुनावी रैलियां कीं. इस दौरान उन्होंने भी बीजेपी और मोदी सरकार पर करारा हमला बोला.
सिवनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'एक ज़माना था जब कांग्रेस की सरकार थी. उस समय स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर कुछ नहीं था. आज मोदी सरकार में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीबों का पांच लाख रुपये तक इलाज मुफ्त में होता है.'

More videos

See All