शिवराज पर राहुल का तंज- व्यापम और मिड डे के आरोपों पर मानहानि का केस नहीं करेंगे क्या?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कुछ दिनों पहले मैंने गलती से शिवराज सिंह के बेटे का नाम पनामा पेपर्स मामले में लिया था. तब शिवराज ने कहा था कि वह मानहानि का मुकदमा करेंगे. लेकिन जब मैं व्यापम, ई टेंडरिंग, गैरकानूनी माइनिंग और मिडडे मील के बारे में बात करता हूं, तब वह मानहानि का मुकदमा क्यों नहीं करते.? इसका मतलब है कि इन आरोपों के पीछे सच्चाई है.
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी एमपी में हुई एक रैली में राहुल गांधी पर करारा हमला बोला. शिवराज ने कहा कि वह तो परदेसी हैं, साथ क्या निभाएंगे. काम तो मामा ही आएंगे. यहां शिवराज ने खुद को 'मामा' कहा है क्योंकि मध्य प्रदेश की जनता शिवराज को मामा कहकर पुकारती है.
सतना जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने पूछा कि 28 नवंबर (इसी दिन मध्य प्रदेश में मतदान होना है) के बाद राहुल गांधी कहां रहेंगे. देश में कम रहते हैं, विदेश में ज्यादा. शिवराज ने कहा कि ये तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे. काम तो मामा (शिवराज सिंह चौहान) ही आएगा.

More videos

See All