शिवराज की बढ़ती मुश्किलें, ग्रामिणों ने किया कार्तिकेय का विरोध

प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान है और चुनाव प्रचार में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। लेकिन बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। जनता शिवराज सरकार के कार्यों से नाखुश नजर आ रही है। इसी के चलते कुछ दिनों पहले ही साधना सिंह को जनसंपर्क यात्रा के दौरान कुछ महिलाओं ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। वहीं अब उनके बेटे कार्तिकेय को भी जनता के विरोध का सामना करना पड़ा है।

दरअसल, कार्तिकेय अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में जनसंपर्क यात्रा में निकले थे। लेकिन  ग्रामीणों ने उन्हें सड़क और पानी की समस्या को लेकर घेर लिया। हालांकि पार्टी समर्थकों ने लोगों को शांत करने की कोशिश भी की लेकिन उनकी गुस्सा शांत न हुआ। नतीजन कार्तिकेय के कार्यक्रताओं और ग्रामीणों में बहस हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। जब मीडिया कर्मी इस घटना को कवर कर रहे थे, तो कार्तिकेय के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिसका मीडिया ने भी विरोध किया। जनता और पार्टीक्रताओं के बीच मन मुटाव बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

More videos

See All