CBI निदेशक के मोदी-नीतीश पर ये बड़े आरोप, बिहार में गरमाई सियासत

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तथा राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बड़े बयान दिए हैं। सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा के बयान के हवाले से उन्‍होंने कहा है कि केंद्र व राज्‍य सरकारें सीबीआइ को मोहरा बनाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को फंसा रही है। 

दरअसल एक वेब पोर्टल पर सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा के सीवीसी के समक्ष रखे पक्ष के हवाले से कहा गया है कि किस तरह से सीबीआइ में दूसरे नंबर के अधिकारी राकेश अस्थाना बिहार के उपमुख्यमंत्री के संपर्क में थे। इसमें ये भी कहा गया है कि पीएमओ के एक अधिकारी के निर्देश पर आइआरसीटीसी घोटाले की जांच को निर्देशित किया जा रहा था। आलोक वर्मा के हवाले से और भी कई सनसनीखेज रहस्‍योद्घाटन किए गए हैं। इसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। 

More videos

See All