जम्मू-कश्मीर: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज, कश्मीर सहित लद्दाख में होगी वोटिंग

रियासत में शनिवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। इसके लिए सभी तैयारियों को मुकम्मल कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के चुनाव में 536 सरपंच हलकों के लिए 427 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 4048 पंच वार्डों के लिए 5951 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं। पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव कश्मीर घाटी के छह जिलों, लद्दाख के दो जिलों और जम्मू संभाग के सात जिलों में होगा। किश्तवाड़ में 50 सरपंच हलका के लिए 107 व 358 पंच वार्ड के लिए 494, डोडा में 52 सरपंच हलका के लिए 190 व 364 पंच हलका के लिए 626, रामबन में 27 सरपंच हलका के लिए 89 व 195 पंच वार्ड के लिए 337, उधमपुर में 42 सरपंच हलका के लिए 162 व 332 पंच वार्ड के लिए 779, कठुआ जिले में 29 सरपंच हलका के लिए 114 व 209 पंच वार्ड के लिए 450 प्रत्याशी मैदान में हैं। राजोरी जिले में 35 सरपंच हलका के लिए 121 व 253 पंच वार्ड के लिए 469 और पुंछ जिले में 53 सरपंच हलका के लिए 162 व 419 पंच वार्ड के लिए 736 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

More videos

See All