रेल मंत्री पीयूष गोयल पर हमला, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

उत्तर  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने जैसे ही मन की बात की, तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी की और मंत्री की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। 
कार्यक्रम में गुस्साए लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर भी जब मंत्री जी ने बोलना बंद नहीं किया तो गुस्साए रेलकर्मियों ने वहां लगे गमले फेंकने शुरू कर दिए। इससे वहां भगदड़ मच गई। हालात गंभीर होते देख सुरक्षा कर्मियों ने मंत्री को वहां से बाहर निकालने के लिए कार तक पहुंचाया। लेकिन मुसीबत ने मंत्री का पीछा यहां भी नहीं छोड़ा। नाराज कर्मियों ने रेल मंत्री की कार का शीशा तक तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि पीयूष गोयल ने रेलवे कर्मचारियों की मांगो को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारी नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। रेल मंत्री इस पर भी नहीं रुके तो लोगों ने पत्थर और गमले फेंकने शुरू कर दिए।

More videos

See All