मोदी ने कहा- कांग्रेस सोचती है कि उनकी राजगद्दी एक चायवाला कैसे चुरा ले गया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंबिकापुर में एक चुनावी सभा की। सभा की शुरुआत में उन्होंने सरगुजा का पारंपरिक वाद्ययंत्र मांदर करीब 20 सेकंड तक बजाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी को नींद नहीं आ रही है कि हमारे परिवार की विरासत हमारी राजगद्दी को ये चायवाला कैसे चुरा ले गया।" उन्होंने राज्य की 90 सीटों में से 18 सीटों पर पहले चरण में हुए मतदान को लेकर बस्तरवासियों की तारीफ भी की।
 
नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ बम-बंदूक का भय दिखाया जा रहा था। लोगों को मौत के घाट उतारकर लोकतंत्र का गला दबोचने की कोशिश की जा रही थी। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले चरण में भारी मतदान कर भारत के लोकतंत्र की ताकत को सिद्ध कर दिया है। आप भी वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़कर हिंसा करने वालों को करारा जवाब दीजिए। दूसरे चरण में 20 नवंबर को बाकी 72 सीटों पर मतदान होना है। परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।
 

More videos

See All