मुख्यमंत्री ने किया अटल स्मृति वेंडर मार्केट का उद्घाटन, कहा- 2022 तक एक भी फुटपाथ दुकानदार रोड पर नहीं दिखेंगे

कचहरी रोड में नवनिर्मित अटल स्मृति वेंडर मार्केट का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। इस मौके पर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।जयपाल सिंह स्टेडियम के पास बने इस मार्केट के निर्माण पर करीब 38 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। मार्केट के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, दलितों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। लगातार विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए सरकार काम कर रही है। 2022 तक राज्य के सभी शहरों में वेंडर मार्केट का निर्माण कराया जाएगा, ताकि एक भी फुटपाथ दुकानदार रोड पर ना दिखें। 
फुटपाथ दुकानदार भी समाज के अहम अंग
  1. फुटपाथ दुकानदार भी समाज के अहम अंग हैं। उनके मान-सम्मान की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है। इसलिए आने वाले समय में सभी फुटपाथ दुकानदारों को अस्थाई मार्केट बनाकर व्यवस्थित किया जाएगा। रांची में पांच स्थानों पर मार्केट बनाया जाएगा। वहीं राज्य के दूसरे शहरों में भी जल्द ही स्थल चिन्हित कर मार्केट निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान और आयुष्मान भारत के तहत पूरे परिवार के लिए 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना का भी लाभ दिया जाएगा। उन्होंने रांची नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को रोड और नाली के काम से दूर रहने समाज के लिए बड़ी सोच के साथ काम करने की नसीहत दी, ताकि आने वाली पीढ़ी उन्हें याद रखें। मुख्यमंत्री ने वेंडर मार्केट के रखरखाव और सुरक्षा पर भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था करें ताकि चोरी की घटना न हो।

More videos

See All