शाहीद अफरीदी के बयान को लेकर मीडिया पर बरसे उमर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के कश्मीर के बारे में दिये गये बयान को लेकर अति उत्साह दर्शाने पर राष्ट्रीय मीडिया के एक वर्ग की ङ्क्षखचाई की है। अब्दुल्ला ने माइक्रो बलॉङ्क्षगग साइट पर लिखा, मुझे नहीं पता कि भारतीय मीडिया का एक वर्ग शाहिद अफरीदी के बयान को लेकर जश्न क्यों मना रहा है। मैंने उनके बयान के पूरी तरह से सुना है जिसमें वह कश्मीर की आजादी का समर्थन और कश्मीर में मानवाधिकार हनन की आलोचना कर रहे हैं तो इसमें भारत की जीत किस तरह से हुई। अफरीदी ने हालांकि अपने बयान में पाकिस्तान के चार प्रांतों का भी नाम लिया है।
 
उल्लेखनीय है कि 38 वर्षीय पूर्व क्रिकेट कप्तान अफरीदी ने ब्रिटिश संसद में एक कार्यक्रम में कश्मीर की आजादी की वकालत करते हुए कहा, मैं कहता हूं कि पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए, पाकिस्तान अपने चार सूबे नहीं संभाल सकता। कश्मीर को स्वतंत्र छोड़ दो। कम से कम मानवता तो जीवित रहेगी। लोगों को मत मारो। सबसे बड़ी बात इंसानियत है। लोग वहां मर रहे हैं, जो पीड़ाजनक है। किसी भी समुदाय के लोगों का मारा जाना पीड़ादायक है। 

More videos

See All