मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 25 दिसंबर से गाजियाबाद के एक और रूट पर चलेगी मेट्रो

दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो रेल का संचालन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर 25 दिसंबर को शुरू हो सकता है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री को इस मेट्रो कॉरिडोर की संशोधित डीपीआर को मंजूरी देने के लिए पत्र लिखा है।

 बताया जा रहा है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) इस वक्त कॉरिडोर पर ट्रायल कर रहा है, जोकि अंतिम पड़ाव में है। स्टेशन पर फिनिशिंग कार्य जारी है। फुटओवर ब्रिज बनकर तैयार हैं। कई जगह फुटओवर ब्रिज पर एस्केलेटर लगाए हैं। इस कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन शुरू होने पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले डेढ़ लाख लोगों को आने-जाने में आसानी हो जाएगी। यह कॉरिडोर रिठाला से जुड़ रहा है।

अभी रिठाला से दिलशाद गार्डन तक रेल लाइन 25.09 किलोमीटर है। दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक 9.41 किलोमीटर का कॉरिडोर चालू होने पर रेड लाइन की लंबाई 34.50 किलोमीटर हो जाएगी। इससे पहले आनंद विहार से वैशाली तक मेट्रो सेवा गाजियाबाद में शुरू हो चुकी है।

More videos

See All