सबरीमाला विवाद पर बैठक बेनतीजा, कांग्रेस-भाजपा ने किया बहिष्कार

केरल में गुरुवार को सबरीमाला मुद्दे पर बातचीत के लिए सर्वदलीय बैठक हुई। यह बैठक राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुलाई थी। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का बयान सामने आया। उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि वह अपने 28 सितंबर को लिए फैसले को मानता है। इसका मतलब ये है कि महिलाओं को मंदिर में प्रवेश पर रोक नहीं होनी।
सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ नहीं जा सकती है। हम भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। हम कोर्ट के फैसले को लागू करने के लिए बंधे हुए हैं।" सूत्रों के अनुसार मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के लिए केरल सरकार कुछ नियम बनाने पर भी विचार कर रही है। इसमें से एक नियम यह हो सकता है कि महिलाओं के प्रवेश के लिए दिन तय किए जाएं। वहीं बैठक से भाजपा और कांग्रेस के बहिष्कार के बाद भी सरकार के पास काफी कम विकल्प बचे हैं। यह पार्टियां मंदिर की परंपरा का तर्क दे रही हैं।

More videos

See All