शहरों के नाम बदलने पर हार्दिक का तंज- 125 करोड़ लोगों का नाम रख दो 'राम'

कई राज्यों में शहरों और जिलों का नाम बदलने का सिलसिला जारी है। ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें इससे ऐतराज है। वह सरकार के फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं। केवल इतना ही नहीं सरकार के फैसले के खिलाफ अदालतों के दरवाजे भी खटखटाए गए हैं। इसी क्रम में नाम बदलने की सियासत में हार्दिक पटेल भी कूद गए हैं। उनका कहना है कि 125 करोड़ लोगों का नाम राम कर देना चाहिए। 
हार्दिक पटेल ने कहा, 'अगर इस देश में सिर्फ शहरों के नाम बदलने से देश को सोने की चिड़ियां बना सकते तो मैं मानता हूं कि 125 करोड़ हिंदुस्तानियों का नाम राम रख देना चाहिए। इस देश में बेरोजगारी, किसानों का प्रश्न बड़ा है और यह नाम और मूर्तियों के चक्कर में पड़े हुए हैं।' हार्दिक कई मौकों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए नजर आए हैं लेकिन वह भी राज्य का नाम बदलने की कोशिश में है लेकिन केंद्र सरकार इसमें उनका रोड़ा बन सकती है। 

More videos

See All