सहकारिता मंत्री ने किया हैफेड शुगर मिल का शुभारम्भ, बोले- नुकसान सहकर भी किसानों के लिए काम कर रही है सरकार

सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने करनाल जिले के असंध हलके की हैफेड शुगर मिल शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक के साथ यज्ञ में भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेशक चीनी उत्पादन मामले में सरकार को करोड़ों का घाटा हो रहा है लेकिन सरकार का मानना है कि किसान खुशहाल रहने चाहिए.  उन्होंने कहा कि सरकार नुकसान सहकर भी हरियाणा के गन्ना किसानों को देश में सबसे अधिक रेट दे रही है और उनकी पेमेंट कर रही है.
उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार चीनी मीलों की क्षमता विस्तार और अन्य चीजों के लिए एक हजार करोड़ रूपए खर्च कर रही है और इस सत्र में ही असंध की हैफेड चीनी मिल और करनाल की चीनी मिलो सहित अन्य की क्षमता को बढ़ाया जायेगा और वहीं असंध मिल में एक बिजली उत्पंदन संयत्र जबकि पानीपत मिल में डिस्ट्रली लगाने का भी प्रस्ताव मंज़ूर हो चूका है.

More videos

See All