हम बदला लेने नहीं, बदलाव लाने आए हैं- ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस के वचन पत्र में प्रदेश को खुशहाल और समृद्ध बनाने का वादा जनता से किया गया है। इस वचन पत्र को लेकर सिंधिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हम बदला लेने नही बदलाव लाने आए है।112 पेज के इस वचन पत्र में 973 घोषणाएं हैं। जिसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं को केंद्र बिंदु बनाया गया है। कांग्रेस के वचन पत्र में किसान, युवा, महिला, मजदूर, एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य, व्यापारी और उद्योगों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं।

सिंधिया ने मिडिया के रुबरु होते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने वचन पत्र सिर्फ जनता को लुभाने के लिए नहीं बल्कि इसके साथ ही प्रदेश की जनता की सेवा का संकल्प भी लिया है। हम बदला लेने नहीं बदलाव लाने आए हैं। हमारी सोच सकारात्मक, प्रगतिशील और एक नये सवेरे की सोच है। पहली बार घोषणापत्र नहीं वचनपत्र और संकल्प पत्र रखा जा रहा है। हमने वचन पत्र में जो भी बातें लिखी है हम उन्हें पूरा भी करेंगे।

More videos

See All