दुष्यंत का अभय पर बड़ा वार, 'विधानसभा के पटल पर बीजेपी की भाषा बोली जाती है'

इनेलो पार्टी में लगातार मच रहे घमासान के बाद दुष्यंत चौटाला एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि 2005 से लेकर आज तक जितने भी रैली जलसे हुए है। उसमें हर ड्यूटी हमने निभाई है। ये पहली रैली थी जिसमें ना तो मेरी कोई ड्यूटी लगी और ना ही दिग्विजय की आज चुनरी चौपाल चल रही है। उसके लिए कहा जाता है कि ये पार्टी गतिविधि नहीं है।

उन्होंने कहा कि बंद कमरे में रिपोर्टर बनाकर चौटाला साहब के साइन करवाए गए। ये उन्होेने खुद नहीं किया।  साथ ही दुष्यंत ने कहा कि जिन मुद्दों को हमने लोकसभा में उठाया, उन्हें कभी विधानसभा में नहीं उठाया गया।  विधानसभा के पटल पर हमेशा बीजेपी की भाषा बोली जाती है। साथ ही कहा कि गोहाना रैली में युवाओं के जज्बात थे और जिन लोगों को जज्बात नहीं भाते उन्हें लोग हुड़दंग कहते हैं।
कुछ पंक्तियों में अपनी बात रखते हुए दुष्यंत ने कहा कि..
वक्त का रुख बदलना आता है,
हमें काटें पर चलता आता है,
अभिमन्यु समझकर कुछ लोगों ने रच दिया चक्रव्यूह,
हमें चक्रव्यूह तोड़ना भी आता है। 

 

More videos

See All