पंजाब में गरीब तथा दलित छात्रों के भविष्य से खिलवाड़: आप

पंजाब विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने राज्य सरकार पर दलितों और गरीबों के अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया है। चीमा ने आज यहां एक बयान में कहा कि पिछली अकाली सरकार की तरह कैप्टन सरकार भी दलित बच्चों को पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप देने से पीछे हट रही है। हजारों बच्चों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपने टूट रहे हैं।सरकार ने वर्ष 2015-17 और 2016-17 की स्कालरशिप राशि भी जारी नहीं की है।   

चीमा ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग सरकार से दुखी है और हर रोका धरने और प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार झूठे वायदे कर सत्ता में आई थी लेकिन अब वायदे पूरे करने में असमर्थ साबित हो रही है। गरीबों और दलितों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का बुरा हाल है और गरीब लोग राशन, पैंशन और अन्य सहूलियतों से वंछित हो गए हैं।

चीमा ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल पर बरसते हुए कहा कि प्रदेश में दलितों की दुर्गति के लिए केंद्र सरकार भी बराबर की जिम्मेदार है। केंद्र सरकार ने समय पर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप का पैसा भेजा होता तो छात्रों को वजीफा समय पर मिलता।

More videos

See All