प्रदेश में अन्य राजनीतिक दल के गठन की संभावना नहीं

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को उम्मीद है कि चौटाला परिवार में चल रहा संघर्ष खत्म हो जाएगा और सभी समझौते पर पहुंचेंगे। उन्होंने हरियाणा में किसी अन्य पार्टी के गठन की संभावना को खारिज कर दिया।
शर्मा पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि वे चौटाला परिवार को काफी नजदीक से जानते हैं। उन्होंने चौ. देवी लाल के साथ भी बतौर मंत्री काम किया और वे उनके साथ जेल में भी रहे। इसके बाद उन्होंने चौ. ओमप्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्री रहते भी उनके साथ काम किया। उन्होंने कहा कि इस परिवार से उनकी नजदीकियां होने के कारण आज उन्हें इस बात की तकलीफ है कि परिवार में सियासी जंग चल रही है। उन्होंने चौ. ओमप्रकाश चौटाला को सुझाव दिया कि वे अपने परिवार को इकट्ठा बैठा कर उन्हें समझाएं और परिवार के हर सदस्य की क्षमता के अनुसार उन्हें कार्य सौंपें। शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एवं सांसद दुष्यंत चौटाला की भेंट के संबंध में कहा कि राजनीति में इस प्रकार की भेंट होती रहती हैं।

More videos

See All