मनमोहन ने नोटबंदी को बताया तबाही, जेटली बोले- इससे पटरी पर लौटी अर्थव्यस्था

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में नोटबंदी लागू की थी। जिसमें 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया गया था। मोदी सरकार के इस फैसले को आज दो साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधा और कहा कि अर्थव्यवस्था की 'तबाही' वाले इस कदम का असर अब स्पष्ट हो चुका है और इससे देश का हर व्यक्ति प्रभावित हुआ।
मनमोहन सिंह की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का कहना है कि इसके जरिए सरकार ने देश के बाहर जमा हुए काले धन को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी भारत सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय था। सरकार ने इसके जरिए देश से बाहर मौजूद कालेधन को निशाना बनाया। संपत्ति धारकों से कहा गया कि वह दंड का भुगतान करके उस पैसे को वापस लेकर आएं।' 

More videos

See All