किसान पुत्र शिव 'राज' में किसान सबसे ज्यादा दुखी- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल रहा है। चौदह सालों से बनवास काट रही कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेरने में लगी हुई है। इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर जमकर हमला बोला है और कई गंभीर आरोप लगाए है।

हुड्डा ने कहा कि हर आठ घंटे में किसान आत्महत्या कर रहा है। बीते एक साल में 21 हजार किसानों ने आत्महत्या की। वही हुड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश में अपराध भी बढ़े है। महिलाओ और बच्चों पर अपराध के मामले में प्रदेश नम्बर एक पर बना हुआ है। 

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पीसीसी में पत्रकारवार्ता कर शिवराज सरकार पर किसानों को लेकर गंभीर आरोप लगाए। हुड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर जगह बीजेपी की विरोधी हवा चल रही है। हर तरफ बदलाव की बात कही जा रही है, 15 साल की शिवराज सरकार कोई भी अपना वादा पूरा नही किया। प्रदेश का किसान बर्बादी की कगार पर है। अपने आप को किसान का बेटा बोलेने वाले शिवराज की सरकार में किसान सबसे के ज्यादा दुखी है। 

More videos

See All