दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रत्याशियों का हो सकता है एलान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज दोपहर तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. दिल्ली में  आज पार्टी के नेता दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसमें एमपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान हो सकता है. खबर है कि पहली सूची में 200 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं. आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेस में पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरियाऔर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे.

प्रत्याशी चयन के लिए महीने भर चली माथापच्ची के बाच कांग्रेस सूची फायनल कर पायी है. करीब महीने भर से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें हो रही थीं. CEC की भी कई बैठकें हो चुकी हैं. इनमें सोनिया गांधी तक शामिल हुईं. खबर आती रही कि नेता एक मत नहीं हो पा रहे हैं. नेताओं के इस मतभेद के कारण ही सूची जारी होने का काम टलता रहा.

शुक्रवार देर रात पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बयान दिया था कि आज सूची नहीं जारी होगी. उसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार को पार्टी अपनी सूची जारी करेगी.

More videos

See All