राजस्थान में बीजेपी का गेम प्लान, 23 नवंबर से मोदी-शाह का धुंआधार दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान जितने का पूरा गेम प्लान बना लिया है. राज्य के 200 में से 120 सीटों पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कमान संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर से राजस्थान दौरे की शुरुआत करेंगे और अपने दौरे के पहले चरण में 4 दिसंबर तक 10 बड़ी सभाए करेंगे और अमित शाह 12 सभाएं और रोड शो करेंगे. आखिर के 15 दिनों में मोदी और अमित शाह राजस्थान के कुल 33 जिलों में से 22 जिलों का दौरा करेंगे.
मोदी और अमित शाह की सभी सभाएं विधानसभा स्तर पर होंगी. इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह की सभाएं एक साथ न होकर अलग अलग जिलों में होंगी. पार्टी के आंतरिक सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चेहरा हैं जिनपर भरोसा कर राजस्थान का वोटर बीजेपी को एक चांस और दे सकता है.

More videos

See All