85 प्रतिशत प्रदूषण दिल्ली का, पंजाब के किसानों पर दोष लगाना गलत: सोनी

पंजाब के शिक्षा व वातावरण मंत्री ओ.पी. सोनी ने कहा है कि पंजाब सरकार के लगातार प्रयत्नों से राज्य में धान की पराली को आग लगाने की घटनाओं में भारी कमी आई है। वह आज आई.के.जी. पी.टी.यू. जालन्धर के राजपुरा स्थित कालेज में भाग लेने गए थे। सोनी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों को जिम्मेदार ठहराया है जोकि बिल्कुल गलत है।

इस अवसर पर उनके साथ विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज, मदन लाल जलालपुर व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सोनी ने कहा कि 85 प्रतिशत प्रदूषण तो दिल्ली का अपना है जिसमें वाहनों व औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला जहरीला धुआं व जहरीली गैस प्रमुख तौर पर दिल्ली की आबो हवा को खराब कर रही है।

More videos

See All