किसानों को दी गई खेती के उन्नत तकनीक की जानकारी

गोपालगंज। शनिवार को थावे प्रखंड मुख्यालय में आयोजित रबी महोत्सव में किसानों को आधुनिक तकनीकी से खेती कर लागत कम करने की सलाह दी गई। जिससे किसान खेती को लाभदायक बना सकें। रबी महोत्सव को संबोधित करते हुए कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि आज किसान तभी खेती से लाभ कमा सकते हैं जब खेती की लागत कम की जाए। खेती की लागत कम करने के लिए तमाम नई तकनीकी को किसानों को अपनाना होगा। विशेषज्ञों ने गेहूं बुवाई के लिए जीरो ट्रेलर विधि को अपनाने की किसानों को सलाह दी। विशेषज्ञों ने कहा कि इस विधि से गेहूं की बुआई करने पर खेत की जुताई नहीं करनी पड़ती है। ¨सचाई में पानी की मात्रा कम लगती है। इस वजह से इस तकनीकी में गेहूं की लागत बेहद कम हो जाती है। उन्होंने किसानों को प्रमाणित बीज ही बुवाई के समय प्रयोग तथा रसायनिक खाद का प्रयोग मिट्टी जांच के बाद ही आवश्यकतानुसार करने की सलाह दिया। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के अधिक प्रयोग से खेत की उर्वरा शक्ति क्षीण हो रही है । ऐसे में जैविक खाद का प्रयोग किसान ज्यादा से ज्यादा करें। ताकि उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ जमीन की उर्वरा शक्ति भी बनी रहे । इससे पूर्व आत्मा अध्यक्ष विजय ¨सह की अध्यक्षता में लगे रबी महोत्सव का प्रखंड प्रमुख सोनाली कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। रबी महोत्सव में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार विश्वकर्मा, अजीमुल हक, जयराम ¨सह, मनोज कुमार, राजीव गुप्ता, विजेंदर गिरी, सतेंद्र पाठक, र¨वद्र पाण्डेय, नीलम कुमारी, उमेश ¨सह, हेमा कुमारी सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

More videos

See All