उमेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद गरमाई सियासत, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने एकबार फिर से केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब पूर्व सीएम हरीश रावत का स्टिंग किया गया तो उसे केंद्र सरकार ने सही ठहराया और उमेश को सीआइएसएफ की सुरक्षा दी गई। अब अपनी सरकार के खिलाफ स्टिंग का आरोप सामने आया तो उमेश की गिरफ्तारी की गई है।

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निजी चैनल के सीईओ उमेश जे कुमार के कब्जे से मिले हार्ड डिस्क और सॉफ्टवयर्स के रिकॉर्ड का पूरा खुलासा होना चाहिए। पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग को लेकर उन्होंने कहा कि जब उमेश कुमार ने हरीश रावत का स्टिंग किया तो उसे केंद्र सरकार ने सही ठहराया। उनका कहना है कि वे किसी भी स्तर पर उमेश का बचाव नहीं कर रहे हैं। लेकिन एक स्टिंग सच और दूसरा गलत कैसे हो सकता है।

More videos

See All