युवाओं को साधने के लिए शिवराज का एलान, बोले-स्टार्टअप हब बनेगा MP

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां युवाओं को अपनी ओर साधने में लगी हैं। वहीं प्रदेश की शिवराज सरकार भी युवा वोटरों को लुभाने के लिए वादों की बौछार किए हुए है, सीएम ने युवाओं के लिए प्रदेश में स्टार्ट हब बनाने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, आने वाले समय मे प्रदेश को स्टार्टअप का हब बना देंगे।

स्टार्टअप में सरकार पैसा लगाएगी। कला संस्कृति के क्षेत्र में भी आगे आने की जरूरत है। समृद्ध मध्यप्रदेश में युवा अपनी प्रतिभा का प्रकटीकरण कर सकें, और इसको स्थान में रखा जाएगा। नर्मदा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक कॉरिडोर बनाये जाएंगे। उद्योगों का जाल बिछाएंगे। ग्वालियर-चम्बल में औद्योगिक कॉरिडोर डेवलप करेंगे।

More videos

See All