शिक्षा विभाग के खेल फंड का 15 प्रतिशत प्राथमिक खेल पर खर्च होगा: सोनी

पंजाब द्गह्यड्ड शिक्षा विभाग के खेल फंड का 15 प्रतिशत हिस्सा केवल प्राथमिक खेल पर खर्च किया जाएगा। आज यहां जारी पंजाब सरकार की एक विज्ञप्त के अनुसार राज्य में तंदरुस्त जीवनशैली को बनाए रखने के लिए शुरू की गई ‘पढ़ो पंजाब -खेलो पंजाब’ मुहिम के तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय किया गया है।

शिक्षा मंत्री श्री ओपी सोनी ने खालसा काॅलेज स्कूल में पंजाब स्कूल अंतर जिला प्राथमिक खेल की शुभारंभ करते हुए कहा कि तीन दिवसीय खेल मेले में पंजाब के सभी जिलों के बच्चे अलग -अलग खेलों में भाग लेने के लिए अमृतसर पहुँचे हैं। उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों में तीन करोड़ रुपए बच्चों के खेल पर खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें 5 हजार के करीब बच्चे भाग ले रहे हैं।

More videos

See All