गौर और सरताज के लिए भारी पड़ा पार्टी का ये नियम, टिकट दावेदारी से हुए बाहर

 विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर चल रही प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुँच चुकी है, बीजेपी में लगातार हो रही बैठकों के बाद अधिकतर सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गये हैं, वहीं 'फॉर्मूला 75' के तहत मंत्रिमंडल से बाहर किये गए नेताओं को इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा। मतलब स्पष्ट है कि, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व मंत्री सरताज सिंह पत्ता साफ हो चुका है। 

पूर्व सीएम बाबूलाल गौर मंत्रिमंडल से बाहर होने के बाद से ही सरकार के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं और, टिकट की दावेदारी भी पेश कर रहे हैं, लेकिन रायशुमारी के दौरान गौर ने अपनी बहू कृष्णा गौर का नाम भी आगे किया। वहीं पार्टी विरोधी बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने भी भाजपा मुख्यालय पहुंचकर टिकट की दावेदारी ठोकी थी। लेकिन पार्टी ने इन्हें टिकट न देने का फैसला लिया है। 
 

More videos

See All