संबित पात्रा प्रेस कांफ्रेंस मामला: कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में BJP प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कांफ्रेस  का मामला राजनीतिक रूप ले चुका है। कांग्रेस ने इस प्रेस कांफ्रेंस की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी। इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए भोपाल के कलेक्टर सुदामा खाड़े से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने शनिवार रात तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस गैर कानूनी है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग में संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत की है। कांग्रेस ने कहा कि जिस राज्य में अगले महीने चुनाव है, वहां बिना इजाजत कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस कैसे कर सकता है?

कांग्रेस ने आयोग से मांग कि है कि पात्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भोपाल स्थित नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पात्रा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भ्रष्ट बताया। हेराल्ड मामले को 'क्लासिक केस' बताते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी को इस केस में जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्हें जेल भेज देना चाहिए.वहीं प्रेस कांफ्रेंस से पहले भोपाल के एमपीनगर स्थित नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग के सामने जमकर हंगामा हुआ। संबित पात्रा के पहुंचने से पहले कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सड़क किनारे निजी जमीन पर प्रेसवार्ता कर रही है।

More videos

See All