आगराः SP के वरिष्ठ नेता के खिलाफ FIR, फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप

समाजवादी पार्टी से पूर्व लोक सभा चुनाव में प्रत्याशी रहे महाराज सिंह धनगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी नेता पर आरोप है कि उन्होंने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में फर्जी प्रमाणपत्र लगाया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगरा थाने में यह एफआईआर दर्ज की है। 

आगरा + के एक सामाजिक कार्यकर्ता श्याम प्रकाश बोदी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने स्थानीय पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। 

श्याम प्रकाश ने बताया कि सरकारी रेकॉर्ड्स, जमीनों के रजिस्ट्री रेकॉर्ड्स के अनुसार महाराज सिंह धनगर बघेल समुदाय के ओबीसी से आते हैं। उन्होंने बताया कि चूंकी महाराज सिंह का गोत्र धनगर है इसलिए वह अंग्रेजी स्पेलिंग के अनुसार धनगर लिखकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को धोखे में रखकर अनुसूचित जाति + का प्रमाणपत्र ले लिया। 

More videos

See All