CBI में मचे घमासान पर प्रधानमंत्री की भूमिका संदेह के घेरे में: कांग्रेस

देश की प्रीमियर जांच एजेंसी सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर घूसखोरी के मामले में एफआईआर, डीएसपी देवेंद्र कुमार की गिरफ्तारी और सीबीआई दफ्तर में छापेमारी के बाद विपक्ष द्वारा केंद्र की मोदी सरकार पर हमला लगातार जारी है. अब कांग्रेस ने भारत की सबसे प्रतिष्ठित जांच संस्था सीबीआई को कमजोर करने, उसकी गरिमा को गिराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री गैरकानूनी और असंवैधानिक तरीके से सीबीआई और रॉ के अधिकारियों को अपने घर पर बुलाकर हिदायत दे सकते हैं? क्या वो भ्रष्टाचार के मामले की चल रही जांच को प्रभावित करना चाहते हैं? सुरजेवाला ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि सीबीआई के आला अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के जो गंभीर आरोप लगे हैं उनकी निष्पक्ष जांच हो, लेकिन प्रधानमंत्री गैरकानूनी और असंवैधानिक तरीके से हस्तक्षेप कर रहे हैं.

More videos

See All