सुशील मोदी ने बच्‍चों को दी हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह, गरमाई बिहार की सियासत

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गोपालगंज के सैनिक स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि उन्‍हें 10 मिनट समय निकालकर हनुमार चालीसा, रामचरितमानस व गीता जरूर पढ़नी चाहिए। इसपर बिहार में राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने कहा है कि उपमुख्‍यमंत्री को धार्मिक के बदले देश-प्रेम की सलाह देनी चाहिए थी।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी, अमित शाह और गिरिराज सिंह जैसे भाजपा नेताओं के काम को देखकर ऐसा लगता है कि उन्‍होंने खुद ही रामचरितमानस व गीता को नहीं पढ़ा है। कथनी व करनी में फर्क नहीं होनी चाहिए। 

More videos

See All